Jamshedpur News :उत्सव में ग्रहण करें शुद्ध सात्विक भोजन और भगवान के प्रसाद में भी रखें शुद्धता का ध्यान” – अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत , झारखंड प्रांत महिला आयाम ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन
जमशेदपुर।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत,झारखंड प्रांत महिला आयाम की ओर से आज विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था “उत्सव में ग्रहण करें शुद्ध सात्विक भोजन और भगवान के प्रसाद में भी रखें शुद्धता का ध्यान.” इस कार्यक्रम का संचालन दुर्गा साहू ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रांत कार्यकारिणी सदस्या सरिता सिंह ने ग्राहक गीत गाया और महिला आयाम सह प्रमुख रीना पारितोष ने संगठन मंत्र का वाचन किया. कार्यकारिणी की सदस्य सरिता सिंह ने उपस्थित महिलाओं का परिचय देते हुए उन्हें सम्मानित किया.इस दौरान पूर्वी सिंहभूम महिला महिला आयाम की प्रमुख अनीता निधि ने बताया कि आयाम के उद्देश्य क्या हैं और यह किन विषयों पर कार्य करता है.
वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने कहा कि ग्राहकों को अपने अधिकारों के प्रति स्वयं जागृत होना होगा तभी उनके साथ न्याय संभव है.अपना वक्तव्य देते हुए सीमा सिंह ने कहा कि शुद्ध भोजन पर हर किसी का अधिकार है. सभी ग्राहकों को सचेत रहना चाहिए.
सदस्य मीरा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर के प्रसाद में स्वच्छता और शुद्धता दोनों का ही ध्यान रखना चाहिए और इसके लिए खरीदारी में सजगता आवश्यक है.कार्यक्रम के अंत में रीना पारितोष
ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सबने कल्याण मंत्र का वाचन किया.
Comments are closed.