जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम ज़िले के मरवाड़ी समाज में आगामी 14 दिसंबर 2025 को होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले सुनील उर्फ़ लिप्पू शर्मा ने सीतारामडेरा, भालूबासा और काशीदिह क्षेत्रों में ज़बरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाया। उनके इस दौरे में जनता ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ सीधे संवाद किया।
लिप्पू शर्मा ने कहा कि समाज सेवा उनके लिए पहचान नहीं, बल्कि कर्तव्य है। उन्होंने अपने पिछले वर्षों के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने 85 बार रक्तदान, कोरोना काल में संक्रमितों की मदद, भीषण गर्मी में जल–पात्र और वाटर–चिलर की स्थापना, मरवाड़ी समाज के बच्चों के लिए आर्थिक सहयोग और जनस्वास्थ्य सेवाओं में सक्रिय भूमिका निभाई है। इसके अलावा मरवाड़ी भाषा और संस्कृति के प्रचार हेतु मरवाड़ी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी उनका एक अहम योगदान है।
लिप्पू शर्मा पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं। वे मरवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष, झारखंड प्रांतीय मरवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक व उपाध्यक्ष, और सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में लोक संपर्क एवं कल्याण प्रकोष्ठ के सचिव रह चुके हैं। इनके सामाजिक कार्यों और प्रतिबद्धता ने उन्हें मरवाड़ी समाज में एक लोकप्रिय और भरोसेमंद चेहरा बनाया है।
दौरे के दौरान लिप्पू शर्मा ने जनता से अपील की कि वे केवल काम करने वाले नेताओं को समर्थन दें, न कि केवल वादों और दावों वाले नेताओं को। उन्होंने कहा—“मेरी पहचान मेरे काम से है। मैं कहने में नहीं, करने में विश्वास रखता हूँ। मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी टीम है, जो अनुभव और युवा ऊर्जा के साथ हर कार्य को संभव बनाती है।”
जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रमुख गणमान्य और वरिष्ठ समाजसेवी—बबलू अग्रवाल ‘मिनी’, बजरंग अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, विनोद शर्मा, चेरी मुनका, निर्मल अग्रवाल, पंकज चावछरिया, मालिराम मलू भाई, उमेश खीरवाल सहित अन्य उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर कहा कि इस बार मरवाड़ी समाज के नेतृत्व का विकल्प सिर्फ सेवा, प्रतिबद्धता और कार्यकुशलता रखने वाले ही होंगे—और ऐसे नेता लिप्पू शर्मा हैं।
READ MORE :Jamshedpur News :JNAC ने शहर में 26 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शुरू की
लिप्पू शर्मा का यह दौरा उनके चुनावी अभियान को मजबूती देने के साथ-साथ मरवाड़ी समाज के भीतर समाजसेवा और सक्रिय नेतृत्व का संदेश भी फैलाने वाला साबित हुआ।

