जमशेदपुर। मोंथा चक्रवात को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में चक्रवात से संभावित जन-धन की क्षति को रोकने और राहत व्यवस्थाओं की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई।
READ MORE :Jamshedpur News :चंपई सोरेन पर पोटका विधायक का निशाना, ‘अपनी मां समान पार्टी से गद्दारी की’
उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार मोंथा चक्रवात के प्रभाव से जिले में अगले दो से तीन दिनों तक तेज हवा और भारी बारिश की संभावना है। इस स्थिति से निपटने के लिए सभी नगर निकाय, प्रखंड और अंचल स्तर के पदाधिकारी पूर्ण सतर्कता बरतें। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में जनहानि न हो, इसके लिए पहले से ही सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं।
बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूल भवनों का निरीक्षण कर उन भवनों की सूची तैयार करने को कहा जिनकी छत या संरचना जर्जर अवस्था में है। उन्होंने ऐसे भवनों को तुरंत सील करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार आश्रय गृहों को चिन्हित करने, फूड सप्लायर को स्टैंडबाई में रखने तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :शहर के सूरज प्रताप सिंह का राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में चयन
उन्होंने कहा कि चक्रवात के कारण किसी भी नागरिक के घर या फसल को नुकसान होता है, तो संबंधित अंचल अधिकारी तुरंत डाक्यूमेंटेशन कर रिपोर्ट भेजें, ताकि पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा मिल सके। साथ ही नागरिकों को सोशल मीडिया, माइकिंग और अन्य माध्यमों से लगातार जागरूक किया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाएं, ऑक्सीजन और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि किसी भी नागरिक को इलाज में दिक्कत न हो।
उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता (MCC) प्रभावी है। ऐसे में यदि कोई राजनीतिक दल या कार्यकर्ता आपदा की स्थिति में नागरिकों की मदद करना चाहते हैं तो वह सहायता जिला प्रशासन के माध्यम से ही दी जाएगी।
उन्होंने सभी प्रखंडों में स्थानीय कमांड सेंटर स्थापित करने, गोताखोरों, लाइफ जैकेट, रस्सी और अन्य आपात सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि पेड़, बिजली पोल या तारों की मरम्मती जल्द कराई जाए ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, डीईओ, डीएसई, विद्युत विभाग, भवन विभाग और सिविल डिफेंस के पदाधिकारी मौजूद रहे। बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

