जमशेदपुर– पूर्व मध्य क्षेत्र बीमा कर्मचारी संघ (ECZIEA) का दो दिवसीय सातवां त्रैवार्षिक सम्मेलन आज माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। ध्वजारोहण ECZIEA के अध्यक्ष कॉ. प्रदीप मुखर्जी ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन AIIEA (अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ) के महामंत्री कॉ. श्रीकांत मिश्रा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में देश की वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने बीमा प्रीमियम पर लगाए गए जीएसटी के खिलाफ चलाए गए AIIEA के आंदोलन की सफलता को रेखांकित किया और बताया कि संगठित प्रयासों के कारण ही सरकार को स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाना पड़ा। कॉ. मिश्रा ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि आज समाज को बांटने और हर विरोध को राष्ट्रविरोधी ठहराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बीमा विधेयकों में हो रहे संशोधनों, 100% एफडीआई और एलआईसी के पुनः विनिवेश के प्रयासों का विरोध करने का आह्वान किया। सम्मेलन में ECZIEA के महामंत्री कॉ. त्रिनाथ डोरा ने कार्यकारिणी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर प्रतिनिधियों ने विस्तृत चर्चा की।
विशिष्ट अतिथि AIIEA के कोषाध्यक्ष कॉ. बी. एस. रवि ने देश की आर्थिक नीतियों और एलआईसी की प्रगति, व्यवसाय और सरकार एवं प्रबंधन के दृष्टिकोण पर भी चर्चा की। बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मंडल के अध्यक्ष अमित माइती, महा सचिव सुभाष कर्ण सह बिहार, झारखंड और उड़ीसा से आए लगभग 250 प्रतिनिधियों और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में यह सम्मेलन आरंभ हुआ, जो कल 21 सितंबर को भी जारी रहेगा।

