जमशेदपुर। दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में सड़कों पर अवैध कब्जा और अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या को लेकर जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की ईस्ट ज़ोन बैठक सबूज कल्याण संघ, टेल्को में आयोजित की गई। बैठक में ईस्ट ज़ोन की 46 दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत प्रदीप कुमार दास द्वारा दुर्गा स्तुति के साथ हुई।
बैठक में समितियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को पटल पर रखा। जेम्को मनी फीट क्षेत्र की समितियों ने अवैध ट्रक और ट्रेलर पार्किंग की समस्या उठाई, जिससे पूजा के दौरान किसी अप्रिय घटना की आशंका बढ़ जाती है। हुरलुग घाट तक पहुंच मार्ग की खराब स्थिति भी उजागर की गई, क्योंकि पिछले वर्ष वाहन फंसने के कारण विसर्जन में देरी हुई थी।
रामाधीन बागान दुर्गा पूजा समिति ने जेम्को कंपनी से क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। वहीं, नवजीवन कॉम्प्लेक्स, कालीमाटी रोड, कामधेनु अपार्टमेंट और लुआबासा समितियों ने खराब सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता उठाई। आनंद विहार, बिरसानगर जोन 3 और नवयुवक संघ लक्ष्मीनगर समितियों ने स्ट्रीट लाइट की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया। छोटा गोविंदपुर है बाजार समिति ने हाई मास्क की मरम्मत का आग्रह किया।
सबूज कल्याण संघ के मिथिलेश घोष ने सभी समितियों से अपील की कि इस वर्ष विसर्जन अल्कोहल-रहित माहौल में संपन्न कराया जाए। इसके साथ ही नगर पुलिस उपाधीक्षक ने सभी समितियों से आग्रह किया कि इस बार विसर्जन में ऐसी व्यवस्था हो जिससे परिवार के सदस्य भी सुरक्षित रूप से शामिल हो सकें।
बैठक के दौरान महासचिव आशुतोष सिंह ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि सभी दिशा-निर्देश समय पर जारी किए जाएँ, ताकि अंतिम समय में किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी न हो। उन्होंने बताया कि स्लैग सप्लाई इस सप्ताह से शुरू हो जाएगी और स्थल का निरीक्षण भी पूरा हो चुका है।
बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष समीर होर ने की, संचालन नंदलाल सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश घोष ने दिया। बैठक में मुख्य रूप से नगर आरक्षी उपाधीक्षक सुनील कुमार, टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, बिरसानगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक से यह संदेश गया कि दुर्गा पूजा समितियां और प्रशासन मिलकर सुरक्षित, सुव्यवस्थित और अल्कोहल-रहित विसर्जन सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहे हैं।

