
जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम लिपिघुटु निवासी सुष्मा महाली की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उनका टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में निधन हो गया। सुषमा महाली का इलाज के दौरान कुल बिल ₹2,58,352 रुपये तक पहुंच गया था, लेकिन अत्यंत गरीब परिवार होने के कारण परिजन केवल ₹29,500 रुपये ही जमा कर पाए। बकाया राशि जमा नहीं होने की स्थिति में अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव परिजनों को नहीं सौंपा जा रहा था, जिससे परिवार काफी परेशान था।


विधायक संजीव सरदार ने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर माफ करायी बकाया राशि
इस मामले की जानकारी मिलते ही पोटका विधायक संजीव सरदार ने त्वरित पहल करते हुए टाटा मेन हॉस्पिटल प्रबंधन से संपर्क किया । मानवीय आधार पर विधायक ने अस्पताल प्रबंधन से विस्तारपूर्वक बातचीत की और मृतका के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ₹2,28,852 की बकाया राशि माफ करवाई। इसके पश्चात शव को परिवार को सौंपा गया ताकि वे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण कर सकें।
परिजनों ने विधायक के प्रति जताया आभार
सुष्मा महाली की असमय मृत्यु और आर्थिक संकट ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया था। इस कठिन घड़ी में विधायक संजीव सरदार की संवेदनशीलता और तत्परता ने परिजनों को अकेला ना छोड़ते हुए उनका सहयोग किया । परिजनों ने भावुक होकर विधायक जी का आभार प्रकट किया और कहा कि अगर वे समय पर मदद नहीं करते, तो उन्हें काफ़ी परेशानी और तकलीफ़ का सामना करना पड़ता।
जनसेवा ही सच्ची सेवा, गरीबों की हर मुश्किल में बने रहेंगे सहयोगी : विधायक संजीव सरदार
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि जनता की पीड़ा को महसूस करना ही जनप्रतिनिधि का पहला कर्तव्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे हर जरूरतमंद के साथ खड़े रहेंगे और भविष्य में भी ऐसी हर परिस्थिति में मानवता के पक्ष में कदम उठाते रहेंगे।