Jamshedpur News:पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और ओड़िसा के राज्यपाल रघुवर दास की पहल से लापता गोपाल सुरक्षित पहुँचे घर, परिजनों में खुशी
बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा के ब्रह्मानकुंडी पंचायत अंतर्गत घासपदा गांव निवासी गोपाल दे ओडिसा के झारसुगुड़ा में कार्यरत थे.इसी बीच वे ड्यूटी के दौरान 10 सितंबर को लापता हो गए थे. उनके परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत थाना में भी दर्ज कराई थी.पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए ट्वीट करके ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास और वहां की स्थानीय पुलिस से इस परिवार की मदद हेतु आग्रह किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्यपाल रघुवर दास ने पुलिस अधीक्षक को परिवार की मदद करने का निर्देश दिया जिसके बाद आज गोपाल दे को धालभूमगढ़ से सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए उनके परिजनों के पास पहुंचा दिया गया है.
इस उचित पहल के लिए परिजनों ने वीडियो संदेश के माध्यम से ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास,पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं स्थानीय पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया.
Comments are closed.