
जमशेदपुर।


पोटका प्रखंड में रविवार रात हुई भारी बारिश ने कई गाँवों में तबाही मचा दी। कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरडीह, चिरुगोड़ा, ढेंगाम सहित कई गाँवों में बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे दर्जनों कच्चे मकान धराशायी हो गए। बोरडीह गाँव में पूर्ण सरदार, गोपाल सरदार, गुरबारी सरदार, शंशाक शेखर नायक, मीरु सरदार, गुरुचरण नायक, दीपक नायक, नकुल सरदार, बंधानी सरदार और धनपति नायक सहित कई ग्रामीणों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
विधायक संजीव सरदार ने किया क्षतिग्रस्त गाँवों का दौरा, प्रशासन को राहत कार्य तेज करने का निर्देश
घटना की सूचना मिलते ही पोटका विधायक संजीव सरदार बोरडीह पहुँचे और क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को अविलंब मुआवजा दिया जाए और राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने मुक्तेश्वर धाम उच्च विद्यालय, हरिणा में बनाए गए राहत शिविर का भी निरीक्षण किया जहाँ प्रभावित ग्रामीणों को अस्थायी रूप से ठहराया गया है।]
विधायक ने राहत शिविर में वितरित किए गए खाद्यान्न, तिरपाल व वस्त्र, प्रशासन को तीन समय का भोजन और सभी सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश
विधायक सरदार ने राहत शिविर में रह रहे लोगों को तिरपाल, राशन और वस्त्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों के घर पुनर्निर्मित नहीं हो जाते, तब तक उन्हें शिविर में रखकर तीनों समय का भोजन, चिकित्सा सुविधा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में राहत कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
झामुमो कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि राहत कार्य में जुटे, मुखिया सरस्वती मुर्मू समेत कई लोग मौके पर रहे मौजूद
राहत शिविर और गाँवों में स्थानीय जनप्रतिनिधि व झामुमो कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से जुटे रहे। हरिणा पंचायत की मुखिया सरस्वती मुर्मू समेत कई नेताओं ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित ग्रामीणों की हर संभव सहायता की। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।