
जमशेदपुर.


झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (JHALSA), रांची के तत्वावधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में नालसा की DAWN योजना के अंतर्गत “अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं अवैध तस्करी विरोध दिवस” के अवसर पर विविध विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने दो प्रमुख जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लिया. पहला कार्यक्रम न्याय सदन स्थित YUVA एनजीओ, जमशेदपुर के सहयोग से DLSA कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जबकि दूसरा कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम के दौरान डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को NALSA की DAWN योजना , नशे की लत के दुष्परिणाम, अवैध तस्करी की सामाजिक क्षति तथा इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
इसके अतिरिक्त अरविंद कुमार पांडेय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर के निर्देशानुसार, जिले के सभी विधिक सहायता केंद्रों द्वारा भी अपने-अपने प्रखंडों एवं पंचायतों में भी विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें आम जनता को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया. डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का यह प्रयास समाज में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने एवं विधिक जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.