
जमशेदपुर। अभय बनर्जी फाउंडेशन ने रवींद्र भवन में अपने 16वें वार्षिक दिवस का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें 9 संस्थानों के 60 से अधिक बच्चों ने नृत्य, नाटक, फैशन शो, योग और गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्लांट रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी श्री बिपिन चाचान और विशिष्ट अतिथि एएसएल ग्रुप के निदेशक श्री दिलीप कुमार गोयल ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. जहर बनर्जी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता पॉल और सुश्री संगीता लाहिड़ी ने किया, जबकि श्रीमती बरनाली दास ने फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उपस्थित दर्शकों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।