JAMSHEDPUR NEWS :जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने एलबीएसएम कॉलेज तथा कॉपरेटिव कॉलेज का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने एलबीएसएम कॉलेज तथा कॉपरेटिव कॉलेज का किया निरीक्षण, डिस्पैच व रिसिविंग सेंटर निर्माण को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर।
विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर निर्माण को लेकर कॉपरेटिव कॉलेज तथा एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह का निरीक्षण किया गया । गौरतलब है कि 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला एवं 46-पोटका विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच एलबीएसएम कॉलेज तथा 47- जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टिंयां कॉपरेटिव कॉलेज से रवाना की जाएंगी। वहीं मतदान के उपरांत सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम सेट की रिसिविंग कॉपरेटिव कालेज में होगी।
जिले के वरीय पदाधिकारियों ने सुगमता से पोलिंग पार्टियां अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रस्थान करें इसको लेकर कॉलेज परिसर का मुआयना कर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । उक्त दोनों स्थलों पर तीन-तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए स्ट्रॉंग रूम का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। साथ ही परिसर में आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग को लेकर निदेशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने पोलिंग पार्टी के बीच चुनाव सामग्री का वितरण, ईवीएम वीवीपैट का रखरखाव, पोलिंग पार्टी के वाहनों का पार्किंग तथा पदाधिकारियों का वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्था करने का निर्देश दिया । चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था, साथ ही रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर भी निर्देशित किया। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आपसी समन्वय से निर्वाचन कार्यों के संपादन का निर्देश दिया गया।
इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम, रूरल एसपी, सिटी एसपी, एडीसी, एसओआर, निदेशक एनईपी, डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, डीएसपी, थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Comments are closed.