जमशेदपुर । पटमदा प्रखंड के जिला पार्षद खगेन महतो ने अपने क्षेत्र के स्थानीय किसानों को नई तकनीक से खेती करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नई तकनीक से खेती करने पर किसानों की तकदीर बदलने वाली है । उन्होंने कहा कि किसान विशेषज्ञ डॉक्टर अमरेश महतो के मार्गदर्शन में उक्त खेती किया जा रहा है । वहीं मौके पर उपस्थित दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती और महासचिव नागेन्द्र कुमार ने कहा कि आटि पुआल मशरूम प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर अमरेश महतो ने देश व राज्य के किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का बीड़ा लिया है । डॉक्टर महतो कम समय व कम खर्च में किसानों को अधिक मुनाफा कमाने का मूल मंत्र दिया है , जिसके तहत किसान एक साथ कई फसल उगा सकते हैं । उन्होंने कहा कि डॉक्टर अमरेश महतो की नई खोज आटी पुआल मशरूम, कसावा, स्वीट पोटैटो व सीआर धान 310 की खेती कर कोई भी किसान अपनी आमदनी कई गुना तक बढ़ा सकते हैं ।