
जमशेदपुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक सामाजिक पहल करते हुए पुर्वी सिंहभूम ज़िला अग्रवाल सम्मेलन (अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की इकाई) द्वारा मंगलवार की सुबह न्यू बाराद्वारी, साकची में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर 50 पौधे लगाए गए। जिनमें अधिक ऑक्सीजन देने एवं कम देखभाल की आवश्यकता वाले पौधे शामिल हैं। ज़िला अग्रवाल सम्मेलन की टीम ने लगाये गये पौधों का देखभाल करने की भी जिम्मेवारी ली हैं। यह कार्यक्रम अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अग्रवाल एवं मारवाड़ी समाज के कई पर्यावरण-प्रेमी शामिल हुए। जिसमें महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। इसे सफल बनाने में अपर्णा काजरिया, दिनेश काजरिया, उमेश शाह, बजरंग लाल अग्रवाल, विवेक चौधरी, पंकज छावछरिया, मनोज पलसानिया, मोहित शाह, लाला जोशी, कविता अग्रवाल नेहा अग्रवाल, शिल्पी खन्ना, डॉ. अनुराधा अग्रवाल, बबीता मुनका, रजनी बंसल, रचना सहारिया, श्रुति शाह, अनीता अग्रवाल आदि का योगदान रहा।

