
जमशेदपुर.
बुधवार को फेम फ्यूचर कलेक्टिव और कोरु फाउंडेशन के सहयोग से ‘ पीरियड्स और परिवर्तन’ पर परिचर्चा का आयोजन JRD JFC Lounge, जमशेदपुर में किया गया. यह कार्यक्रम World Menstrual Health Day के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों और कॉरपोरेट संस्थानों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम का उद्देश्य था माहवारी से जुड़ी चुप्पी तोड़ना, सही जानकारी देना, और सस्टेनेबल यानी पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देना.
मुख्य चर्चाएं इन विषयों पर हुईं:
माहवारी से जुड़े मिथकों को तोड़ना
लड़कों और पुरुषों को भी बातचीत में शामिल करना
स्कूल और समाज में पीरियड्स को लेकर सकारात्मक माहौल बनाना
सस्ते, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल सैनिटरी प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना
हर व्यक्ति को पीरियड्स से जुड़ी सही जानकारी और सम्मान के साथ जीने का हक़ दिलाना
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने खुलकर अपने विचार साझा किए और माहवारी से जुड़ी सामाजिक चुप्पी को चुनौती दी. वक्ताओं ने बताया कि कैसे जागरूकता और सहयोग से हम पीरियड्स को शर्म का नहीं, सम्मान और स्वाभाविकता का विषय बना सकते हैं.
इस कार्यक्रम के मीडिया और आउटरीच पार्टनर रहे – Humans of Jamshedpur, जिनके सहयोग से यह आयोजन और भी प्रभावशाली बना.
फेम फ्यूचर कलेक्टिव और कोरु फाउंडेशन की टीम ने इस आयोजन में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद दिया कि उन्होंने खुलकर अपनी परेशानियों को साझा किया.आयोजकों ने कहा कि बदलाव की शुरुआत बातचीत से ही होती है और वह शुरु हो चुकी है.आगे बहुत परिवर्तन होंगे जो महिलाओं के लिए हितकर होंगे.
कार्यक्रम के आयोजन में फेम फ्यूचर कलेक्टिव की संस्थापक नीतीशा, कोरु फाउंडेशन की संस्थापक गरिमा और ह्यूमन्स ऑफ जमशेदपुर के संस्थापक अमर का काफी योगदान रहा.वही कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता और पैडमैन कहे जाने वाले तरुण, रिंकू, पीपल फाॅर चेंज से पुष्पा और काफी संख्या में युवतियां मौजूद थीं.