jamshedpur
ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संस्थापक अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय उर्फ झोला बाबा के नाम से मशहूर पक्ष और विपक्ष दोनों में समानता देख राजनितिक मिशाल पेश करने वाले शहर ही नही बल्कि अविभाजित बिहार के लोकप्रिय नेता थे ,और कोल्हान समेत इस शहर के सर्वमान्य नेता थे उनके मरणोपरांत उन्हें राजकीय सम्मान नही दे पाना तत्कालीन सरकार की सबसे बड़ी भूल थी,लेकिन आज उनकी प्रतिमा लगाई जा रही है उसपर राजनीतिक विरोध उचित नही है,लगाने वाले को पहले उक्त स्थल का चयन से पूर्व सहमति ले लेनी चाहिए,और अगर ले लिया है तो फिर विरोध नही होना चाहिए,लेकिन किसी भी रूप में अगर उनकी प्रतिमा बनी है और नही लग रहा है तो शहर के लिये ही नही बल्कि राजनीतिक रूप से किसी सर्वमान्य नेता का अपमान हो रहा है और इसे एक तरह से वर्तमान में राजनीति के लिये काला अध्याय है और इससे सभी को बाज आना चाहिए अन्यथा इसके लिये शहर में एक वृहद आंदोलन अख्तियार कर उनकी प्रतिमा लगाने के लिये करना पड़ेगा..!
Comments are closed.