Jamshedpur News :डिजिटल मंच जमशेदपुर के व्यवसाय में नए अवसरों के साथ उनके विकास में दे रहा है योगदान
जमशेदपुर। जमशेदपुर के छोटे और मध्यम उद्योग जस्टडायल प्लेटफॉर्म से लाभ उठा रहे हैं। शहर के कई कारोबारियों ने जस्टडायल के साथ जुड़ने के बाद अपनी सफलता की कहानियां पर रोशनी डाली है। इसी क्रम में डॉगी ओए के मालिक चरणदीप सिंह ने बताया कि मात्र एक दुकान से शुरूआत करने के बाद तेज़ी से विकास किया है। अपने इस विकास का श्रेय वे ऑनलाईन मौजूदगी जस्टडायल को देते हैं। श्री सिंह 2013 में मात्र रु 5000 का मामूली शुल्क देकर जस्टडायल के साथ जुड़ गए और तब से उनका व्यवसाय लगातार बढ़ा है। जस्टडायल से मिलने वाली लीड्स की वजह से उनके ग्राहकों की संख्या तेज़ी से बढ़ी। अच्छी ऑनलाईन मौजूदगी एवं बेहतरीन कस्टमर सर्विस के साथ यह प्लेटफॉर्म डॉगी ओए की सफलता की कहानी में भरोसेमंद पार्टनर बन गया है। इंडस्ट्रियल सिटी जमशेदपुर में डॉगी ऑए जैसे कई छोटे और मध्यम उद्योग है। शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ-साथ जस्टडायल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर ये व्यवसाय तेज़ी से विकसित हो रहे हैं। यह ऑनलाईन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म कारोबारियों के लिए अनुकूल माध्यम बन गया है, उन्हें ग्राहकों के साथ जोड़कर सफलता हासिल करने में मदद करता है। जमशेदपुर के जाने-माने कॉस्मेटोलोजी प्रोफेशनल डॉं अंकित प्रसाद (बीआरएल क्लिनिक) का व्यवसाय पिछले छह सालों में तेज़ी से बढ़ा है। वे अपनी सफलता का श्रेय जस्टडायल को देते हैं। उन्होंने पांच साल पहले कंपनी के साथ साझेदारी की और इसके परिणाम शानदार रहे। प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़ी संख्या में ग्राहक उनके साथ जुड़े हैं। उन्हें लगातार इस प्लेटफॉर्म से लीड्स मिलती रहीं। यही कारण है कि बीआरएल क्लिनिक ने जस्टडायल के साथ अपना पैकेज तकरीबन 15 गुना बढ़ा लिया है। जस्टडायल शहर में हर तरह के व्यवसायों को अवसर उपलब्ध कराता है। प्रभुजी हल्दीराम स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेन्ट्स से प्रांजल पिछले कई सालों से इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े हुए हैं। प्रांजल ने मात्र रु 10,000 सालाना के निवेश के साथ जस्टडायल के साथ साझेदारी की। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्राहक उनके साथ जुड़े और उन्हें लगातार लीड्स मिलती रही। इन परिणामों से प्रभावित होकर प्रांजल ने अगले साल में कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाकर रु 55,000 करने का फैसला लिया। इसी भरोसे के साथ उन्होंने अपने एक और व्यवसाय (के.जी. किचन) को भी जस्टडायल के साथ जोड़ लिया है, इसके लिए भी उन्हें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जमशेदपर के व्यवसायियों की ये कहानियां उनके व्यवसाय पर जस्टडायल के बेहतरीन प्रभाव को दर्शाती हैं। डॉगी ओए की ज़बरदस्त बढ़ोतरी, बीआरएल क्लिनिक के लगातार बढ़ते ग्राहक तथा प्रभुजी हल्दीराम स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेन्ट्स की सफलता के बीच जस्टडायल उनके ऑनलाईन मार्केटिंग का सच्चा साथी बन गया है। यह प्लेटफॉर्म प्रासंगिक व्यवसायों को उनके ग्राहकों के साथ जोड़ता है। ऐसे में यह जमशेदपुर एवं अन्य स्थानों के व्यवसायियों के लिए विकास का महत्वपूर्ण ज़रिया बन गया है। भारत में व्यवसाय लगातार विकसित हो रहे हैं, इस बीच जस्टडायल उनकी सफलता के लिए भरोसेमंद पार्टनर साबित हुआ है।
Comments are closed.