जमशेदपुर। पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि भुईयाडीह मामले में 5 साल कुछ ना कर पाने वाले सरयू राय अब चुनाव के पहले क्रेडिटजीवी बने फिर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भुईयाडीह के लोग 25 साल से नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर थे. लोगों में परिवर्तन के नाम पर सरयू राय का समर्थन किया. लेकिन पिछले 5 वर्षों में वर्तमान विधायक सरयू राय द्वारा भुईंयाडीह के कल्याणनगर,राधिकानगर, भुईंयाडीह बस्ती में नागरिक सुविधा से संबंधित कोई काम नहीं किया गया. यह मैं नहीं बल्कि मीडिया की रिपोर्टस् में छप रहीं खबरों में इस बात का खुलासा हुआ की लोग इन बस्तियों में नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर है. अगर विधायक द्वारा कुछ किया गया होता तो यह स्थिति नहीं होती. बस्ती के इन घरों में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. इससे बड़ी शर्मनाक स्थिति क्या हो सकती है.अब जबकि मेरे (डॉ अजय) द्वारा क्षेत्र में जा कर निवासियों के मुद्दों को हल करने का प्रयास किया जा रहा है. तो विधायक की आंखें खुली और अब बस्ती में जा कर क्रेडिट ले रहे हैं. डॉ. अजय ने कहा कि शनिवार को इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी साझा करेंगे.
Comments are closed.