JAMSHEDPUR NEWS :रेलगाड़ियों के लगातार घंटो विलंब से परिचालन एवं रद्द होने को लेकर सिंहभूम चैम्बर का धरना प्रदर्शन शुक्रवार 11 अप्रेल को घोड़ा चौक जुगसलाई में

0 179
AD POST

जमशेदपुर।

पिछले कई महीनों से लगातार दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियां जो भाया टाटानगर होकर गुजरती है के घंटों विलंब से परिचालन एवं कई रेलगाड़ियों के रद्द होने को लेकर सिंहभूम चैम्बर के द्वारा वीर कुंवर सिंह चौक/घोड़ा चौक जुगसलाई में शुक्रवार 11 अप्रेल को संध्या 4.30 बजे से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

AD POST

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा पिछले कई दिनांे से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियां जो भाया टाटानगर होकर गुजरती है उसमें अधिकांशतः घंटों विलंब से परिचालित हो रही है और कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी जा रही है। ऐसी शिकायतें चैम्बर सदस्यों एवं व्यवसायियों के द्वारा चैम्बर में संज्ञान में लाई जा रही है और इससे व्यवसायियों, उद्यमियों के साथ-साथ आम आदमी को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि चैम्बर ने इसके लिये कई बार रेलवे मंत्री, रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक दक्षिण-पूर्व रेलवे, डीआरएम स्तर तक इन बातों को पत्र के माध्यम से ध्यानाकृष्ट कराया लेकिन इसमें कोई भी सुधार नहीं देखा जा रहा है। इसलिये चैम्बर ने जनहित में इस मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन के माध्यम रेलवे मंत्री, तथा अन्य उच्च अधिकारियों का इस ओर ध्यानाकृष्ट कराने को लेकर धरना का आयोजन किया जा रहा है।

उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि इससे व्यवसायियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसका असर उनके व्यापार पर भी पड़ रहा है, साथ ही आम यात्रियों की यात्राओं का उद्देश्य भी पूर्ण न होकर अस्त व्यस्त हो जा रहा है। इसलिये इस धरन प्रदर्शन के माध्यम से रेलवे को जगाने का कार्य करने का निर्णय लिया गया।

चैम्बर के अन्य अधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है वे जनहित के इस कार्य में शामिल होकर इसके सहभागी बनें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

05:19