JAMSHEDPUR NEWS :श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह का साक्षी बन धन्य हुए श्रद्धालु
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित अष्टोतर शत श्रीमद्भागवत कथा का षष्टम दिवस
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मलेन के तत्वाधान में प्रभु दयाल भालोटिया सभागार, धालभूम क्लब ग्राउंड में आयोजित अष्टोतर शत श्रीमद्भागवत कथा के षष्टम दिवस पर व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य श्री बांकेबिहारी गोस्वामी जी ने अपने विद्वतापूर्ण उद्बोधन में आज गोपी-उद्धव संवाद, सुदामा चरित्र एवं रुक्मिणी विवाह के प्रसंग का मनोहर वर्णन किया.
पिछले पांच दिनों की तरह आज भी प्रातःकाल 6 बजे से 125 पुरोहितों के द्वारा अपने अपने यजमानों के लिये श्रीमद्भागवत पुराण का मूल पाठ किया गया .
प्रत्येक दिन की तरह ही आज भी यजमानों ने सपत्नीक पूजा एवं हवन अनुष्ठान में भाग लिया.
व्यासपीठ पर विराजमान
आचार्य श्री ने कहा कि मामा कंस के वध के बाद भगवान श्री कृष्ण ने अपने माता पिता देवकी एवं वासुदेव जी को कारागार से मुक्त करवाया. तत्पश्चात उज्जैन जाकर गुरु संदीपनी ऋषि के आश्रम में शिक्षा ग्रहण की. अल्प काल में ही चौंसठ प्रकार की विद्याओं में निपुणता प्राप्त की और गुरु जी के द्वारा मांगी गयी गुरु दक्षिणा को पूरा करते हुये यमराज से उनके मृत पुत्र को वापस लाकर गुरु जी को सौंपा.
कथा को आगे बढ़ाते हुए
जरासंध के साथ युद्ध का वर्णन किया.
आज आचार्य श्री ने रुक्मिणी विवाह के प्रसंग की भी चर्चा की. इस अवसर पर कलाकारों द्वारा जीवंत मंचन भी किया गया. श्रोता एवं दर्शकगण अह्लादित होकर खुशियाँ मनाते हुए नाचने-गाने लगे एवं आपस में एक दूसरे को बधाइयाँ देते हुए मिठाइयाँ बांटने लगे.
उल्लेखनीय है कि आज श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह कार्यक्रम के यजमान सुरेश भालोटिया, कुणाल भालोटिया और चिंटू भालोटिया जी के परिवार के सौजन्य से हुआ.
कथा को आगे बढ़ाते हुए आचार्य श्री ने द्वारिकानगरी जाकर श्री कृष्ण के द्वारिकाधीश के रूप में समस्त लीलाओ का वर्णन किया. द्वारकाधीश और सुदामा के ह्रदयस्पर्शी मिलन का जीवंत नाट्य मंचन देख कर श्रोता भाव विभोर हो उठे.
आज की कथा में झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास जी भी शामिल हुए उन्होंने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की.
आज के कार्यक्रम में प्रायोजक सुरेश भालोटिया, कुणाल भालोटिया, चिंटू भालोटिया ने सपरिवार भाग लिया.
आज के कार्यक्रम में एसिया के अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल, प्रवीण गुटगुटिया, राजस्थान कल्याण परिषद के रामकृष्ण चौधरी बीजू बाबू, जीवन नरेड़ी, ओम प्रकाश रिंगसिया, बजरंग लाल अग्रवाल, मुरलीधर केडिया, सुनील देबुका, प्रकाश मोदी, दिलीप गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मनोज केजरीवाल,विनोद खेमका, लालचंद अग्रवाल, पवन शर्मा, राजेश खेमका, श्याम खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, जादुगोड़ा से सुशील अग्रवाल, मुसाबनी से सुभाष अग्रवाल, घाटशिला से आईं मारवाड़ी महिला मंच की अनिता अग्रवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुये.