जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के उपायुक्त विजया जाधव द्वारा कृषि एवं संबद्ध विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग के बीज वितरण एवं कृषि विभाग के झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। मोटा अनाज के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा JSLPS को जून महीने में मिलेट फेस्टिवल आयोजित करने का निदेश दिया गया। इसके आलोक में 05 जून 2023 को मिलेट फेस्टिवल करने का तिथि निर्धारित किया गया। उपायुक्त द्वारा जिला उद्यान पदाधिकारी से पृच्छा की गई की उद्यान विकास योजनान्तर्गत किन-किन लाभुकों को फूल की खेती से लाभान्वित किया गया है। उन लाभुक किसानों के द्वारा फूलों का कितना उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादन का आंकड़ा के संबंध में जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिये जाने के कारण उपायुक्त ने अप्रसन्नता जाहिर की एवं निदेश दिया कि नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उद्यान विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का कृषकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें ।
जिला मत्स्य पदाधिकारी को नव निर्मित खुदरा मछली बिक्री केन्द्र, धातकीडीह, कदमा में बिजली कनेक्शन हेतु जुस्को से संवाद स्थापित कर जल्द से जल्द बिजली का कनेक्शन लेने के लिए निदेशित किया गया ताकि खुदरा मछली बिक्री केन्द्र को ससमय प्रारम्भ किया जा सकें। ससमय बिजली कनेक्शन नहीं लगने के कारण उपायुक्त द्वारा खेद प्रकट किया गया।
उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुपालन की योजनाओं से व्यापक रूप से जिलेवासियों को लाभान्वित करने के निदेश दिए। उन्होने कहा कि मनरेगा से जिन लाभुकों ने शेड का निर्माण कराया है उन्हें पशुपालन से जोड़े। जिला सहाकारिता पदाधिकारी को खरीफ बीज वितरण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया ।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, पणन सचिव चाकुलिया बाजार समिति एवं पणन सचिव जमशेदपुर बाजार समिति उपस्थित थे।
Comments are closed.