Jamshedpur News :झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में भूमिज भाषा को शामिल करने की मांग

पोटका विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में भूमिज समाज का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला

0 85
AD POST

जमशेदपुर।।

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) में भूमिज भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर पोटका विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में भूमिज समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से उनके रांची स्थित आवास में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने शिक्षा मंत्री श्री सोरेन से कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) द्वारा आयोजित परीक्षा में राज्य की 15 भाषाओं को शामिल किया गया है, लेकिन भूमिज भाषा को इसमें स्थान नहीं दिया गया, जबकि यह झारखंड की एक प्रमुख जनजातीय भाषा है।

पहले थी मान्यता, अब हटा दिया गया

AD POST

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पूर्व में झारखंड सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती नियमावली-2012 और 2016 की शिक्षक पात्रता परीक्षा में भूमिज भाषा को मान्यता दी गई थी। इसके तहत परीक्षा के लिए भूमिज भाषा को कोड संख्या-57 भी प्रदान किया गया था। झारखंड वनारक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2014 और झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा-2015 में भी भूमिज भाषा को शामिल किया गया था, जिससे समाज के कई युवा सरकारी नौकरी प्राप्त कर सके थे। हालांकि, वर्ष 2023 में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की परीक्षाओं से भूमिज भाषा को हटा दिया गया, जिससे भूमिज समाज के हजारों युवा प्रभावित हुए हैं। अब शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 में भी इस भाषा को शामिल नहीं किया गया, जिससे समुदाय में असंतोष बढ़ रहा है।

विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड में भूमिज जनजाति की आबादी राज्य में लाखों के तादाद में है। भूमिज भाषा मातृभाषा के रूप में पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, धनबाद और बोकारो जिलों में बोली जाती है। उन्होंने मांग की कि शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 में भूमिज भाषा को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए, ताकि इस भाषा के जानकार युवा भी शिक्षक बनने के अवसर से वंचित न हों।

मंत्री ने दिया आश्वासन, सरकार इस पर विचार करेगी

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार उचित निर्णय लेगी और भूमिज भाषा को शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

विधायक संजीव सरदार ने उम्मीद जताई कि सरकार इस पर शीघ्र सकारात्मक फैसला लेगी। विधायक संजीव सरदार के साथ प्रतिनिधि मंडल में संजय सरदार, परमेश्वर सरदार, बिहारी लाल सरदार, श्रीकांत भूमिज, विश्वजीत सरदार आदि शामिल थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

04:11