
जमशेदपुर।

टेल्को थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तार कंपनी के इंदरनगरा गुरुद्रारा के पास तालाब में एक डिलीवरी boy का शव मिला।युवक की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की जिसमें कुछ जानकारी मिली है।वही पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया हैं। वही पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या से जुड़ा मामला लग रहा हैं।फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद कुछ कहा जा सकता हैं।
Comments are closed.