जमशेदपुर।
शारदीय दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने मंगलवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और मौके पर तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रबंधन और यातायात की स्थिति का जायजा लिया गया। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए कि पंडालों में फायर फाइटिंग उपकरण, बालू व पानी, प्राथमिक उपचार किट, सीसीटीवी कैमरे और पब्लिक एड्रेस सिस्टम हर हाल में उपलब्ध रहें।
READ MORE :Jamshedpur News :बेलडीह क्लब में 26 सितम्बर को होगा वांडरलस्ट फेस्टिव एडिट 2.0 का आयोजन
निरीक्षण में कागलनगर, रंकिनी मंदिर, रानी कुदर, आम बगान, काशीडीह, टोयलाडुंगरी, गोलमुरी, एग्रिको मैदान, सिदगोड़ा, बारीडीह, टेल्को, बर्मामाइंस, मानगो, और जुगसलाई के प्रमुख पूजा स्थलों को शामिल किया गया।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पूजा समितियों से आग्रह किया कि वे प्रवेश व निकास मार्ग, बैरिकेडिंग, वॉलंटियर की नियुक्ति और जल निकासी की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करें ताकि आपात स्थिति में दिक्कत न हो। उन्होंने कहा, “दुर्गापूजा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का पर्व है, इसमें सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।”
एसएसपी पीयूष पांडेय ने पुलिस बल की तैनाती, गश्ती दल और यातायात नियंत्रण से संबंधित जानकारी दी और समितियों से अपील की कि वे विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का पूरा सहयोग करें।
निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, एसडीएम चंद्रजीत सिंह, ट्रैफिक डीएसपी नीरज, थाना प्रभारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

