जमशेदपुर । कदमा डीबीएमएस स्कूल प्रबंधन पर चौथी कक्षा के घायल छात्र का समुचित इलाज नहीं करवाने और उसके माता पिता को समय पर सूचित नहीं करने का आरोप लगा है.जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डाॅ उमेश सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में इसकी शिकायत की है.चूंकि छात्र कमजोर तबके से है और उसका दाखिला आरक्षित सीट पर आरटीई के तहत हुआ था और जिला शिक्षा अधीक्षक आरटी ई के नोडल पदाधिकारी हैं इसलिए उनको पत्र लिखकर शिकायत की गई है.उमेश सिंह बच्चे और उसके माता पिता को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे.


इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News : शहर के गरीब मजदूरों ने वीडियो एलबम “मजदूर”का किया पोस्टर लौंच
जानें क्या है मामला, क्या लिखा है पत्र में
सेवा में,
श्री मान जिला शिक्षा अधीक्षक -सह-नोडल पदाधिकारी आर टी ई,
पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर।
विषय:- डी बी एम एस हाई स्कूल, कदमा प्रबंधन द्वारा स्कूल परिसर घायल छात्र का उचित इलाज न करवाने व छात्र के घायल होने की सूचना स-समय उसके अभिभावक को नहीं देने के संबंध मे।
महाशय,
डी बी एम एस हाई स्कूल, कदमा सी बी एस ई बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल है। इस स्कूल की कक्षा 4A में पढ़ने वाले कमजोर वर्ग के छात्र देव कुमार (देव कुमार का नामांकन इस स्कूल की आरक्षित सीट पर आर टी ई 2009 के तहत हुआ था) जिसका रौल न 22 है, दिनांक 26/04/2023 (बुधवार) को सुबह स्कूल के प्रथम तल कि सीढ़ी पर किसी छात्र द्वारा धक्का देने के कारण देव कुमार सीढ़ी पर गिरने के बाद उपर से लुढ़कता हुआ नीचे आ गया।इस दौरान उसके शरीर में तो चोट लगी ही साथ ही उसका बायां कान भी कट गया जिससे खुन निकलने लगा। बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा इस घायल छात्र का उचित इलाज कराने की जगह कटे हुए जगह पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लिया गया। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा घायल छात्र के अभिभावक को भी उसके घायल होने की सूचना नहीं दी गई। जब बच्चे के अभिभावक 11.30 बजे स्कूल छुट्टी के समय स्कूल पहुंचे तब उन्हें उनके बच्चे के घायल होने की जानकारी मिली। बच्चे के अभिभावक ने जब स्कूल प्रबंधन से धक्का देने वाले बच्चे की जानकारी मांगी तो स्कूल प्रबंधन ने जानकारी देने में आनाकानी करते हुए कैमरा देखने के बाद सूचना देने की बात कहीं। घायल छात्र का स-समय उचित इलाज न कराना स्कूल प्रबंधन का कमजोर वर्ग के छात्रों के प्रति दोहरी मानसिकता जाहिर करता है।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय व सी बी एस ई बोर्ड ने बच्चों की सुरक्षा के संबंध में यह स्पष्ट आदेश दिए हैं कि स्कूल परिसर में छात्रों की सुरक्षा का जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी।
जमशेदपुर अभिभावक संघ सादर मांग करता है कि डी बी एम एस हाई स्कूल कदमा प्रबंधन द्वारा घायल छात्र के इलाज में अनदेखी करने के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत उस पर कार्रवाई करने के साथ ही दोषी छात्र पर भी कार्रवाई करने कि आदेश देने कि कृपा करें।
विश्वासभाजन
डॉ उमेश कुमार
अध्यक्ष
जमशेदपुर अभिभावक संघ