जमशेदपुर.
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जमशेदपुर के नेतृत्व में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत एक जनजागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बी.एड. के छात्रों ने गांव धनचटानी में भ्रमण कर ग्रामीणों को तिरंगे झंडे वितरित किए और नशा मुक्ति का संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया.
READ MORE : Jamshedpur News:भाजपा परसुडीह मंडल ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया
इस कार्यक्रम के अंतर्गत डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन और बीणापानी उच्च विद्यालय, धनचटानी के बीच एम.ओ.यू. (सहयोग समझौता) पर हस्ताक्षर भी हुआ. इसके तहत विद्यालय परिसर में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों के भी हीमोग्लोबिन स्तर की जांच की गई. जिनमें रक्त की कमी पाई गई, उन्हें संतुलित आहार लेने की सलाह दी गई एवं एक महीने की आयरन की गोलियाँ नि:शुल्क वितरित की गईं.
READ MORE : JAMSHEDPUR NEWS : पूर्वी सिंहभूम से ‘इसरो’ तक ज्ञान यात्रा – बेटियों ने देखी विज्ञान की नई दुनिया
इस अवसर पर ग्राम धनचटानी की मुखिया सींगों मुर्मू ने गांव के विकास कार्यों और समस्याओं के समाधान में अपनी भूमिका के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे जमीनी स्तर की चुनौतियों का समाधान करती हैं.
कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुमारी ने तैयार की
थी. इस आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, शिक्षकगण एवं अन्य सहायक स्टाफों का महत्वपूर्ण योगदान रहा

