Anni Amrita
अन्नी अमृता

जमशेदपुर.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानि बीपीएससी का परीक्षा परिणाम लौहनगरी जमशेदपुर से जुड़े लोगों के लिए खास खुशी का दिन लेकर आया है. एक ओर जहां श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के प्रधान सचिव हरवल्लभ प्रसाद आरसी की नतिनी अंकिता चौधरी ने बीपीएससी में तीसरे टाॅपर होने का गौरव प्राप्त किया है वहीं जमशेदपुर के सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने 105वां रैंक लाकर शहर और परिवार को गौरवान्वित किया है.आज परिणाम आते ही दोनों के परिवार में खुशियां छा गईं. पूरे शहर में ये नतीजे चर्चा का विषय बन गए हैं.
श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल की छात्रा रही है अंकिता, आरसी जी हुए भावुक
—————-
BPSC की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल करने वाली अंकिता चौधरी श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल की छात्रा रही है.आगे की पढाई उसने रांची से की. हरवल्लभ प्रसाद आरसी जी ने जब यह खबर सुनी तो भावुक हो गए और उन्होंने फोन करके अपनी नतिनी को बधाई दी. नाना से आशीर्वाद पाकर अंकिता बहुत खुश हुई. अंकिता के पिता झारखंड सरकार में शिक्षक हैं.
आकांक्षा गुप्ता ने तारापोर और कान्वेंट से की पढा
—————————-
सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने जमशेदपुर के जे एच तारापोर से दसवीं व कॉन्वेंट स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की और उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली निकल गई जहां दिल्ली विवि से यूजी और पीजी किया.आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत के साथ साथ अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है.अपनी बेटी की सफलता से डीएसपी अनिमेष गुप्ता फूले नहीं समां रहे.उन्होंने उम्मीद जताई है कि आकांक्षा एसडीएम बन जाएगी.