जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार , न्याय सदन , सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देशन में मोबाईल वैन द्वारा गुरुवार को पटमदा प्रखंड के आसपास के क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान डालसा टीम में शामिल पीएलवी दिलीप जायसवाल, सदानंद महतो, सुजय दत्ता, शिव शंकर महतो, नंदा रजक, बुधेश्वर मुर्मू , लक्ष्मीकांत गोप, फटिक चंद्र महतो एवं आशीष प्रजापति शामिल थे। उक्त जागरूकता अभियान पटमदा के रांगाटांड, माचा, बिडरा, पटमदा बस्ती , काशीडीह, सुन्दरपुर आदि जगहों में जरूरतमंद लोगों के बीच कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान उन्हें पीएलवी द्वारा डालसा के कार्य व उद्देश्य के बारे में बताया गया । साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम , चाईल्ड प्रोटेक्शन , शिशु प्रोजेक्ट, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, डायन प्रथा, नशापान , आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा राज्य एवम केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया ।
Comments are closed.