JAMSHEDPUR NEWS डालसा मोबाइल वैन पहुँचा करनडीह , सुदूर बस्तीयों में ग्रामीणों के बीच चलाया गया सघन जागरूकता अभियान ।

245

जमशेदपुर । भारत के आजादी का 75 वां वर्षगांठ पूरा होने पर नालसा व झालसा द्वारा आयोजित अमृत महोत्स्वव अभियान के तहत डालसा का मोबाईल वैन शनिवार को करनडीह क्षेत्र में डोर टु डोर कम्पेनिंग किया । इस दौरान डालसा टीम में शामिल पैनल अधिवक्ता सुरेश पांडेय पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , संजय कुमार तिवारी , सुनील पांडेय , जयन्तो नंदी एवं विधि छात्र अनिकेत कुमार ओझा ने सुदूर गांव ब्यांगविल में जागरूकता अभियान चलाया और बाल विवाह , बालश्रम , घरेलू हिंसा , मानव तस्करी , डायन प्रथा , दहेज प्रथा , छुआछूत आदि कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । इसके अलावा निःशुल्क विधिक सेवाएं तथा नालसा एवं झालसा के स्कीमों के बारे में भी विस्तार से बताया गया  ।  डालसा टीम के लोग शनिवार को करनडीह प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गावों में  सघन रूप से डोर टू डोर कम्पेनिंग किया । साथ ही करनडीह प्रखंड परिसर में महिला समूह के बीच कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया । इस दौरान समूह के महिलाओं को बताया गया कि किसी भी तरह के समस्याओं के समाधान के लिए आप डालसा कार्यालय में निःसंकोच संपर्क कर सकते हैं । अथवा सदर ब्लॉक स्थित कानूनी सहायता केन्द्र में भी आकर अपनी समस्याएं का निःशुल्क समाधान पा सकते हैं । कम्पेनिंग के दौरान कानून एवं सरकारी योजनाओं से सम्बंधित ग्रामीणों के बीच पम्पलेट भी बाटा गया । यह जागरूकता अभियान डालसा द्वारा पुरे जिले में सघन रूप से चलाया गया जो आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More