जमशेदपुर.
जोजोबेटा सीमेंट प्लांट के यूनियन और प्रबंधन ने संयुक्त रूप से मिलकर सेफ्टी के इतिहास में पहली बार ठेका श्रमिको को सेफ्टी एंबेसडर बनाया है. अब ये लोग अपने सहकर्मी साथियों को और खुद को प्रशिक्षित करेंगे और उनको भी सेफ्टी एंबेसडर बनाएंगे. कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर से नुवोको के कलस्टर हेड श्री उमा सुर्यम , VP सब्रोटो मंडल, श्रीकांत सिंह, सुहेल खान, अनिल गोस्वामी , आलोक बाजपेई और यूनियन की ओर से डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, विजय खान, संजीव श्रीवास्तव, पीवीआर मूर्ति, सुनील शुक्ला, विजय देव, एन बी थापा और प्रबंधन के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित
थे.
Comments are closed.