कदमा में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, अवैध हथियार के साथ चाचा-भतीजा गिरफ्तार
शराब कारोबार में वर्चस्व कायम करने की फिराक में थे दोनों आरोपी, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा अपराध
जमशेदपुर। कदमा थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ चाचा-भतीजा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों इलाके में अवैध शराब कारोबार पर वर्चस्व कायम करने के लिए कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ घूम रहे थे और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर-4, खरकई नदी किनारे दो संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ देखे गए हैं। इस पर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कदमा थाना प्रभारी प्रवेश सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में छापेमारी की और दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया।
READ MORE :Bihar News :मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर और पिकअप की भिड़ंत में चार की मौत, कई घायल
तलाशी के दौरान एक के पास से देशी कट्टा, जबकि दूसरे के पास से 8 एमएम की जिंदा कारतूस बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रविनाथ मछुआ (40) और आशीष मछुआ (19) — दोनों निवासी शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर-5, जयप्रकाश नगर — के रूप में की गई है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी इलाके में लोगों को डराकर अपना दबदबा बनाए रखना चाहते थे। रविनाथ मछुआ का आपराधिक इतिहास भी रहा है — वह पूर्व में अवैध शराब कारोबार में लिप्त रहने के आरोप में जेल जा चुका है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
READ MORE :Jamshedpur News :सिदगोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
