जमशेदपुर। आज चुनावी रणनीति बनाने हेतु कदमा (जमशेदपुर) स्थित कांग्रेस कार्यालय में पश्चिम विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं ने सहभागिता की।
इस बैठक में पहुंचे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती का कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। बैठक के दौरान यह तय हुआ कि समीर मोहंती के चुनाव प्रचार में कांग्रेस के सभी नेता तन-मन-धन से शामिल होंगे।
इस बैठक को संबोधित करते हुए समीर मोहंती ने स्वयं को एक गरीब किसान का बेटा बताया। उन्होंने कहा कि – “यह सिर्फ लोकसभा प्रत्याशी का चुनाव नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का एक अवसर है। केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है, तभी हम आम जनता के संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा कर पाएंगे।”
इस बैठक में कांग्रेस की ओर से श्री संजय शर्मा, श्री बबुआ झा, श्री ईश्वर सिंह, श्री अखिलेश सिंह, श्री प्रभात ठाकुर, श्री पप्पू सिंह उज्ज्वन, श्री संजय तिवारी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.