जमशेदपुर.
खास महल स्थित सदर अस्पताल में समय पर चिकित्सकों के नहीं आने की बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों ने सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार माझी से शिकायत की है.आज सिविल सर्जन से मिलकर उनको 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया जिसकी एक कॉपी उपायुक्त एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी भेजी गई है.सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि सदर अस्पताल के ओपीडी में समय पर अधिकांश चिकित्सक अपने चिकित्सक कक्ष में नहीं रहते हैं जिसके कारण दूरदराज से आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इलाज के लिए सुबह से कतार में खड़े मरीज चिकित्सक नहीं आने की शिकायत वरीय पदाधिकारी से करते हैं तो शिकायत करने वाले को चिकित्सक, तैनात होमगार्ड के जवानों के साथ मिलकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस करने की धमकी देते हैं और वैसे मरीजों का इलाज नहीं करके एमजीएम हॉस्पिटल में रेफर कर परेशान करते हैं. इतना ही नहीं चिकित्सक मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं.
शनिवार को 1 वर्षीय बच्चे के साथ इसी तरीके की घटना घटी है जिसकी शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों को मिलने पर घटना की वस्तु स्थिति सिविल सर्जन जुझार माझी एवं उपाधीक्षक राजेंद्र झा को विस्तृत रूप से बताई गई है.सारी बातों से अवगत होकर सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने 8 सूत्री मांगों की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की लगातार शिकायत मिल रही है. जांच के बाद निश्चित रूप से कार्यवाही करने की उन्होंने बात कही.
इस मौके पर उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह और राकेश सिंह उपस्थित थे.

