झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी द्वारा सोशल मीडिया पर उठाए गए गंभीर मुद्दे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत संज्ञान लिया है। षाडंगी के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को आवश्यक कार्रवाई कर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।
कुणाल षाडंगी ने अपने ट्वीट में जानकारी दी थी कि पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा निवासी मो. शमीम अहमद मॉरीशस की JK Ramke Co. Limited कंपनी में कार्यरत थे। कार्य के दौरान वे दुर्घटना का शिकार हो गए थे और मॉरीशस स्थित Medi Six Clinic Limited में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसकी सूचना आज परिजनों को मिली।
मामले को गंभीरता से लेते हुए षाडंगी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन किया कि मृतक के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया में सरकार सहायता करे, ताकि परिवार अपने बेटे का अंतिम दर्शन कर सके।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि सारे आवश्यक कागज़ी formalities, समन्वय प्रक्रिया और सरकारी औपचारिकताओं को तेज़ी से पूरा कर मृतक का पार्थिव शरीर जल्द-से-जल्द भारत लाया जा सके।
read more :Jamshedpur News :टाटानगर रेल डिफेंस टीम विशाखापट्टनम प्रशिक्षण कैम्प के लिए रवाना
सरकार की इस संवेदनशील पहल से मृतक के परिवार को उम्मीद बंधी है कि जल्द ही वे अपने बेटे का पार्थिव शरीर प्राप्त कर सकेंगे। स्थानीय लोगों और परिजनों ने मुख्यमंत्री के इस त्वरित हस्तक्षेप पर राहत और संतोष व्यक्त किया है।

