जमशेदपुर।
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की साउथ जोन बी की बैठक प्रमोथ नगर क्लब परसुडीह, में संपन्न हुई इस बैठक में सुंदर नगर एवं परसुडीह क्षेत्र के कुल 32 दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया
READ MORE :Jamshedpur News :जुगसलाई में गणेश उत्सव की धूम, भजन संध्या ने बांधा समां
बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष राजेश राय एवं संचालन राम प्रसाद जायसवाल जी के द्वारा संपन्न हुआ
बैठक में मुख्य रूप से सभी पूजा समितियो ने अपने समस्याओं को रखा जिसमें सड़क की समस्या प्रमुखता से सभी लोगों ने रखी
समितियों के अनुसार रोड बनाने के नाम पर संवेदक के द्वारा सड़क को तोड़कर रख दिया गया है केंद्रीय समिति से आग्रह किया गया की जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में इसे लाया जाए अन्यथा मूर्ति लाने में गंभीर समस्याओं से पूजा समितियां को गुजरना पड़ेगा
सरजमदा पूजा समिति ने पूजा के दरमियान चिकित्सा संबंधी सरकारी सहयोग पूजा समितियों को प्राप्त हो
सर्वपल्ली शारदीय दुर्गा पूजा समिति ने पंडाल के बगल में शराब के दुकान पर आपत्ति जताई
सुंदरनगर दुर्गा पूजा समिति ने रोड पर अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग किया
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :बिष्टुपुर तुलसी भवन में महासर माता का चतुर्थ वार्षिक उत्सव रविवार को
नारवा विसर्जन घाट पर लाइट की व्यवस्था करने का आग्रह किया
सोपोडेरा दुर्गा पूजा समिति ने सड़क विद्यासागर पल्ली दुर्गा पूजा समिति ने क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे को मरम्मत करने की मांग की
सर जामदा क्षेत्र के दुर्गा पूजा समितियों ने आग्रह किया की केंद्रीय समिति जिला अधिकारी महोदय से एक बार क्षेत्र में आने का आग्रह करें हम लोग की मौजूदा स्थिति ऐसी है जैसे कि हम लोग किसी टापू में निवास कर रहे हैं इस परिस्थिति में पूजा करना अपने आप में एक कठिन चुनौती है
कुकराड़ीह दुर्गा पूजा समिति ने स्लैग आपूर्ति हेतु आवेदन दिया
केंद्रीय समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने सभी पूजा समितियो को आस्वस्थ किया की समिति उनके बातों को उनकी समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी महोदय से बहुत जल्द वार्ता कर सारी समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी तक पहुंचाएंगी एवं दुर्गा पूजा से पूर्व सभी समस्याओं का निदान संपन्न करवाया जाएगा
बैठक में मुख्य रूप से परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार सुंदर नगर थाना प्रभारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ,विद्युत विभाग के एवं स्वस्थ विभाग के अधिकारी मौजूद थे केंद्रीय समिति के जोन सचिव सोमू भौमिक, असित भट्टाचार्य , सुमित शर्मा, झुरन मुखर्जी, अनमोल वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे

