Jamshedpur News:राम मंदिर के चतुर्थ वर्षगांठ एवं माँ दुर्गा, राधा-कृष्ण एवं शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा पर प्रतिमाओं का हुआ नगर भ्रमण
राम मंदिर के चतुर्थ वर्षगांठ एवं माँ दुर्गा, राधा-कृष्ण एवं शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा पर प्रतिमाओं का हुआ नगर भ्रमण, सूर्यधाम सिदगोड़ा से निकाली गई भव्य नगर भ्रमण सह शोभायात्रा में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़, पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यपाल रघुवर दास ने शोभायात्रा में लिया भाग, ओजस्वी नारों से भक्तिमय हुआ सिदगोड़ा।
प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में शामिल हुए राज्यपाल रघुवर दास, किया विधिवत पूजन, 23 से संगीतमय श्रीराम कथा का होगा शुभारंभ, पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी करेंगी कथा का वाचन।
जमशेदपुर। सूर्यधाम सिदगोड़ा में माँ दुर्गा, श्री राधा कृष्ण एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और श्रीआयोध्याम में बने दिव्य श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनाये गए श्रीराम मंदिर के चतुर्थ वर्षगांठ पर सूर्य मंदिर समिति की ओर से ग्यारह दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन गुरुवार को प्रतिमाओं को नगर भ्रमण पर निकाला गया। शोभा यात्रा श्रीराम मंदिर से निकालकर भीमा रोड, स्वामी विवेकानंद स्कूल होकर सिदगोड़ा मुख्य मार्ग के रास्ते 28 नंबर रोड से भ्रमण करते हुए पुनः सूर्यधाम लाया गया। नगर भ्रमण सह शोभायात्रा की शुरूआत यज्ञाचार्य पंडित श्री भूषण जी महाराज द्वारा ध्वजा पूजन और नारियल फोड़ने के पश्चात हुई। शोभा यात्रा में सबसे आगे दो सुसज्जित घोड़े, उसके पीछे आचार्यों का दल, सिंग बाजा, उसके पीछे धार्मिक धुन बजाता बैंड बाजा और फूल मालाओ से सुशोभित दो बड़े खुले वाहन पर माँ दुर्गा, श्री राधा-कृष्ण एवं शिव परिवार विराजमान थे। श्रद्धालुओं के संग पैदल यात्रा करते वीर बजरंगबली की विराट झांकी लोगों को आकर्षित करती रही। वहीं, एक सुसज्जित रथ पर श्रीराम-सीता व लक्ष्मण की झांकी एवं दूसरे रथ पर अयोध्याधाम से आये यज्ञाचार्य श्री भूषण जी महाराज श्रीरामचरितमानस लेकर विराजमान थे। शोभा यात्रा में एक वाहन पर डीजे सेट लगाई गई थी, जिसमें राम धुन पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर रहे थे, वहीं, शोभा यात्रा में लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही थी। शोभा यात्रा में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास जी, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पुरोहितों एवं श्रद्धालुओं के संग पदयात्रा करते हुए ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाते दिखे। शोभा यात्रा में जगह-जगह पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल रघुवर दास का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। पूरे नगर भ्रमण के दौरान युवा सदस्य व महिलाएं हाथों में केसरिया ध्वज लिए संगीत व सिंग बाजा की धुन पर थिरकते रहे। नगर भ्रमण के पूरे रास्तों पर श्रीराम ध्वज लगाया गया था। पूरे नगर भ्रमण के दौरान भक्तों का उत्साह व ‘जय श्री राम’ ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। शोभा यात्रा के सूर्यधाम पहुंचने पर भव्य आतिशबाजी कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। श्रीराम मंदिर स्थापना पर सात दिवसीय श्रीराम कथा को लेकर राम मंदिर की पुष्पसज्जा के साथ पूरे मंदिर परिसर, पार्क एवं आसपास के क्षेत्र एवं सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटों की आकर्षक विधुत सज्जा की गई है। कल शुक्रवार संध्या 3 बजे सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। जिसमें श्रीराम कथा की मर्मज्ञ कथा वाचिका अयोध्या निवासी पंडित गौरांगी गौरी जी शंख मैदान में श्रीरामचरित मानस की संगीतमय कथा प्रस्तुत करेंगी। राम कथा प्रत्येक दिन अपराह्न तीन बजे से संध्या 7:30 बजे तक चलेगी।
*प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल हुए पूर्व सीएम सह राज्यपाल रघुवर दास:* सूर्यधाम में माँ दुर्गा, श्री राधा कृष्ण और शिव परिवार के श्री विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गुरुवार सुबह रघुवर दास ने भाग लेकर विधिवत पूजन किया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि विधान के साथ उन्हें पंडित भूषण जी महाराज ने पूजन कराया। श्री दास ने प्रभु से इस यज्ञ को निर्विघ्न सफल बनाने और मानव जगत के कल्याण की प्रार्थना की। वहीं, संध्याकाल में माँ दुर्गा, श्री राधा कृष्ण और शिव परिवार की विधिवत स्थापना के बाद श्रद्धालुओं के संग राज्यपाल रघुवर दास ने पूजा अर्चना कर सभी के सुख समृद्धि और शांति की कामना की।
नगर भ्रमण के दौरान संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, रूबी झा, कृष्ण मोहन सिंह, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, राकेश सिंह, पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, कल्याणी शरण, बबुआ सिंह, विकास सिंह, शिवशंकर सिंह, अजय सिंह, मुन्ना अग्रवाल, विष्णु कैवर्तो, बोलटू सरकार, सुरेश शर्मा, बबलू गोप, दीपक झा, हेमंत सिंह, अजय सिंह, संतोष ठाकुर, पवन सिंह, संदीप शर्मा बौबी, प्रोबिर चटर्जी राणा, पप्पू मिश्रा, रमेश नाग, श्रीराम प्रसाद, चिंटू सिंह, रॉकी सिंह, कुमार अभिषेक, गौतम प्रसाद, चंचल ओझा, पुष्पेंद्र मिश्रा, नारायण पोद्दार, कुमार संदेश, तजिंदर सिंह जॉनी, गौतम प्रसाद, पप्पू उपाध्याय, रंजीत सिंह, बिमला साहू, ममता कपूर, सुधा यादव, संजना साहू, रूपा देवी, प्रमिला साहू, उर्मिला दास, मधु तांती, रीना चौधरी, प्रभा देवी, सरस्वती देवी, सुनीता कुमारी, मृत्युंजय यादव, राकेश राय, ओम पोद्दार, सतीश सिंह समेत अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।
Comments are closed.