Jamshedpur News:मोनू पर फायरिंग मामले का सिटी एसपी ने किया खुलासा : कुख्यात अपराधी सह मामले का साजिशकर्ता कन्हैया सिंह गिरफ्तार
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत सिद्धू कान्हू मैदान में बीते 2 मई को विजय सिंह उर्फ मोनू पर फायरिंग की घटना के साजिशकर्ता अपराधी कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मोनू सिंह पर फायरिंग का प्लान कन्हैया सिंह ने ही बनाया था. मोनू पर फायरिंग करने की घटना में तीन लोग शामिल थे जिनकी पहचान कर ली गई है. वहीं एक अपराधी ने रेकी की थी. इसके अलावा कई लोग इस घटना में शामिल थे.
जमीन विवाद में चली थी गोली
———————–
घटना के संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि जमीन विवाद में मोनू पर गोली चली थी. मोनू की सास की एक जमीन मैदान के पास है जिसे मोनू सिंह बेचना चाहता है पर कन्हैया सिंह उसपर कब्जा करना चाह रहा था. इसको लेकर एक साल पूर्व भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और
फायरिंग हुई थी. इसी को लेकर कन्हैया सिंह ने मोनू पर हमला करवाया था.
सीसीए का प्रस्ताव
——————
सिटी एसपी ने बताया कि कन्हैया सिंह कुख्यात अपराधी है.उसके खिलाफ सीसीए लगाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है. पूर्व में कन्हैया सिंह को तड़ीपार करने का भी प्रस्ताव भेजा गया था. बता दें कि बीते दिनों बागबेड़ा थाना क्षेत्र में विजय सिंह उर्फ मोनू के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी जिसमे मोनू सिंह, एक महिला और एक अन्य घायल हो गए थे.
Comments are closed.