जमशेदपुर। सीए छात्रों को उद्योगिक क्षेत्र का प्रत्यक्ष अनुभव दिलाने और उन्हें पेशेवर रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से सीआईसीएएसए जमशेदपुर द्वारा टाटा मोटर्स, जमशेदपुर में एक इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक दौरे के माध्यम से छात्रों को देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी की उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, और कॉर्पाेरेट कार्य संस्कृति को नजदीक से देखने-समझने का अवसर मिला।
134th INDIANOIL DURAND CUP : राष्ट्रपति ने डूरंड कप टूर्नामेंट की ट्रॉफियों का अनावरण किया
छात्रों ने टाटा मोटर्स की आधुनिक तकनीकों, फैक्ट्री संचालन और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया, जिससे उन्हें अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक अनुभव भी प्राप्त हुआ। सीआईसीएएसए चेयरमैन सीए चेतन अग्रवाल ने बताया कि यह इंडस्ट्रियल विजिट छात्रों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Shreeleathers: आजादी के जुनून से जन्मा, हर भारतीय के कदमों का भरोसा बना
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को अपने करियर की बेहतर दिशा तय करने में मदद मिलती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीए आनंद अग्रवाल एवं एवीएम सीए स्वाति अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। विजिट में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था, और उन्होंने ऐसे आयोजनों की निरंतरता की मांग की।


