जमशेदपुर: बादशाह अब्दुर रहीम शाह उर्फ चुनाशाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 54 वाँ सालाना उर्स शरीफ आगामी 9 से 12 मई को बिस्तूपुर स्थित उनके दरगाह पर धूमधाम से मनाया जायेगा। उक्त जानकारी दरगाह कमेटी हजरत चुनाशाह बाबा बिष्टुपुर के सचिव हाजी एस एम कुतुबुद्दीन ने दी। उन्होंने बताया 9 मई को उर्स मुबारक की शुरुआत सुबह 8 बजे से कुरान खानी से होगी। 10 मई को बाद नमाज ईशा रात तकरीर, 11 मई को सुबह 10 बजे चादर व संदल दस्त, दोपहर 1.20 बजे चादरपोशी, 2 बजे से लंगरे आम और रात 9 बजे से महफिले शमां (कव्वाली) होगी। 12 मई जुम्मा को 2 बजे दिन से लंगरे आम और 9 बजे रात में महफिले शमां का आयोजन किया जाएगा।
तकरीर में मौलाना कुतुबउद्दीन रिजवी, राँची, मौलाना हफीजुद्दीन खतीब, बिष्टुपुर मस्जिद, मौलाना मोहम्मद इजहार अहमद खतीब व इमाम, बिष्टुपुर जामा मस्जिद, हाफीज व कारी मौलाना मोहम्मद कलीम कैंसर जुगसलाई , जम जम फतेहपुरी, रामगढ़, कारी व मौलाना इसहाक अंजुम और कारी इबरार कैंसर, औरंगाबादी शामिल होंगे।
Comments are closed.