
जमशेदपुर।

सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मृतक गुलशन के साथ हुई हत्या नही बल्कि नरसंहार हुआ है और इस नरसंहार स्थल पर सनातन उत्सव समिति 2 जून 2022 दिन गुरुवार को दीप जलाकर इसके आत्मा को शांति प्रदान करने के लिये प्राथना करेगी , साथ ही जिला प्रशासन से आग्रह करती है कि इस समयावधि से पूर्व इस नरसंहार के असली कारणों का पता लगाएं और इस घटना के साजिशों में कौन कौन शामिल थे उसका भी खुलासा करे क्योकि गुलशन 2019 में दाईगुट्टू गया है और इससे पहले गोलमुरी स्थित टुइलाडुंगरी में किराए के मकान में रहता था, उसकी पढ़ाई लिखाई गोलमुरी में हुई है, इसके बाद बर्मामाइंस स्थित एन टी टी एफ में दाखिला कराया गया था ,वर्तमान समय मे लड़का रिफ्यूजी कालोनी स्थित श्याम मेडिकल दुकान में कार्य करता था ,इन विषयों को गम्भीरता से अध्ययन करने पर मामले में दिग्भर्मित करने का प्रयास किया गया है जो सर्वथा अनुचित है ,दूसरी तरफ घटना के मुख्य आरोपी अबतक पकड़ से दूर है तो सही कारणों का पता नही चल पाया है ।
साथ ही चिन्टू सिंह ने प्रशासन से अपील किया की जल्द से जल्द मुख्य हत्यारा को गिरफ्तार कर पुरे मामले का पुलिस जल्द ही उदभेदन करे।
Comments are closed.