JAजमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का समापन गुरूवार को हुआ। कैंप के अंतिम दिन बच्चों को कई प्रकार की एक्टिविटी कराई गई जैसे टग ऑफ वार, बॉलीवुड नंबर पर डांस, जुंबा आदि। गुरूवार को कैंप का मुख्य आकर्षण फैंसी ड्रेस रहा, जिसमें बच्चे अलग-अलग रूप में सज संवर के आए थे। गांव की छोरी, कुम्हार, किसान, दूधवाला इत्यादि बच्चों ने फैंसी ड्रेस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी बच्चे एक से बढ़कर एक लग रहे थे। कैंप के अंतिम दिन बच्चों ने बहुत ही मस्ती की। कैंप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी एवं समाजसेवी मोहित मुनका मौजूद थे। मौके पर अतिथियों ने सुरभि शाखा द्वारा आगामी 29 मई को होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन भी किया। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष नीलम देबुका सहित शाखा के सभी सदस्यों का बहुमूल्य योगदान रहा।
Comments are closed.