जमशेदपुर। सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर परसुडीह स्थित राजेन्द्र बालिका मध्य विद्यालय में भारत पेट्रोलियम के सौजन्य से चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 3 से 8 वर्ग के बच्चों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा से स्वच्छता के महत्व को बताया। मौके पर कम्पनी के अधिकारी घनश्याम गलवानी. सैकत दे एवं नीतीश कुमार सहित परसुडीह स्थित बीपीसीएल डीलर राजेन्द्र एण्ड संस के प्रो. राजेन्द्र साह राज शामिल हुए। इस अवसर पर राजेन्द्र साह राज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए। घर के बाद गली, मोहल्ला, शहर, राज्य और फिर देश को भी स्वच्छ रखने की जरूरत है। हमें न खुद गंदगी फैलानी चाहिए और न ही दूसरों को फैलाने देनी चाहिए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन नीतीश कुमार ने किया।
ग्रुप ए में प्रथम शिवानी भूमिज, द्वितीय तनूजा मदन, तृतीय अज़लीन बिरुली एवं सांत्वना पुरस्कार सुकुरमनी टुडू, पायल कुमारी, संकी बेसरा, रोशनी हिब्रू रही। इसी प्रकार ग्रुप बी में प्रथम सुमन मुंडा, द्वितीय सुभो राय चौधरी, तृतीय रोहित पात्रों और सांत्वना पुरस्कार मोहन बिरुआ, आशीष प्रसाद, पूजा कुमारी, आयुष सिंह को मिला।
Comments are closed.