JAMSHEDPUR NEWS :छत्तीसगढ़ के सीएम पहुंचे जमशेदपुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने सोनारी एयरपोर्ट पर किया स्वागत
जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे है. जहां उनका स्वागत सोनारी एयरपोर्ट पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने किया. इस दौरान वे जमशेदपुर के सांसद एवं भजपा प्रत्याशी बिद्युत वरण महतो के पक्ष में समर्थन के लिए भव्य रोड शो किया. दोपहर करीब 1 बजे वे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. जहां प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समेत अन्य भाजपा कार्याकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके पश्चिात वे साकची स्थित बोधि मंदिर मैदान से रोड की शुरूआत की. इस दौरान सांसद बिद्युत वरण महतो समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. जहां रोड शो एग्रिको मैदान पहुंचकर समाप्त हुआ. इसके पश्चात विभिन्न सामाजिक संगठनों से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की.
Comments are closed.