
जमशेदपुर।


सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में कार्डियेक बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा जल्द शुरू किए जाने की मांग उठाई है। इस विषय में चैम्बर ने टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सर्विसेज) श्री डी.बी. सुंदर रामम से औपचारिक रूप से आग्रह किया है, साथ ही ग्लोबल सीईओ और प्रबंध निदेशक श्री टी.वी. नरेन्द्रन से भी इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया गया है।
Jamshedpur News :जमाने के साथ बदली है यौन उत्पीड़न की परिभाषा, ऑनलाइन उत्पीड़न पर भी करें शिकायत
चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया ने जानकारी दी कि वर्तमान में टीएमएच में कार्डियोलॉजी विभाग तो है, लेकिन वहां केवल निदान और दवाओं की सलाह तक ही सेवाएं सीमित हैं। गंभीर कार्डियेक मरीजों को बायपास या ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत पड़ने पर उन्हें अन्य शहरों की ओर रुख करना पड़ता है, जिससे इलाज में कीमती समय और संसाधन बर्बाद होते हैं।
Jamshedpur News :निर्माण कार्य तेज कर लोगों की दिक्कत दूर करें-सरयू राय
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि हृदय रोगों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और समय पर सर्जरी न हो पाने पर मरीज की जान भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि टीएमएच में अनुभवी चिकित्सक डॉ. मंदार महावीर शाह जैसे विशेषज्ञ पहले से कार्यरत हैं, जिससे सर्जरी सुविधा शुरू करना व्यवहारिक और आवश्यक कदम होगा।
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आयोजित प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में, चैम्बर प्रतिनिधियों ने कुड़ी मोहंती ऑडिटोरियम (जुस्को स्कूल, कदमा) में टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया था।
JAMSHEDPUR NEWS :भारत की सफलता के लिए मजबूत MSME जरूरी -टीवी नरेंद्रन
चैम्बर पदाधिकारियों – अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, और कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया – ने भी मांग की कि टीएमएच में कार्डियेक सर्जरी सुविधा जमशेदपुर के आम नागरिकों और टाटा स्टील कर्मचारियों दोनों के लिए शुरू की जाए।
चैम्बर का मानना है कि टाटा स्टील हमेशा से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शहरवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता रहा है, और इस मांग को स्वीकार करना एक मानवीय पहल होगी, जो कई जिंदगियों को समय रहते बचा सकती है।