
जमशेदपुर।

चाकुलिया में पुराना बाजार के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समीप गुरुवार को करीब 10:30 बजे एक चलती बाइक में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई l बाइक में आग लगते ही बाइक पर सवार चालक व एक अन्य ने बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई l बाद में बाइक चालक पश्चिम बंगाल के केंदुआ पाड़ा निवासी रतन पाल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बाइक पर पानी डालकर आग को बुझाया l रतन पाल ने बताया कि उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी बाइक पर सवार था l हीरो होंडा की स्प्लेंडर संख्या WB 34 k 9816 मैं शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई l आग के कारण बाइक को काफी नुकसान हुआ है l