जमशेदपुर।
साकची बाजार स्थित बीणापानी ज्वेलर्स में एक शातिर चोर ने ग्राहक बनकर डेढ़ लाख रुपये की सोने की चैन चोरी कर ली। दुकान के मालिक राजू बर्मन के अनुसार, आरोपी व्यक्ति खुद को संभावित ग्राहक बताकर दुकान में आया था और चैन खरीदने के बहाने दुकानदार को बातों में उलझा लिया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी बार-बार रुपए दिखाकर यह जताने की कोशिश कर रहा था कि वह वास्तव में चैन खरीदने आया है। उसने कई डिजाइन देखने की बात कही और दुकानदार से एक के बाद एक चैन निकलवाने लगा। इसी दौरान मौका पाकर उसने लगभग ₹1.5 लाख कीमत की सोने की चैन को हाथ की सफाई से गायब कर दिया और दुकान से बाहर निकलते ही फरार हो गया।
घटना के बाद ज्वेलर राजू बर्मन ने इसकी जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी। विकास सिंह ने तुरंत मामले की सूचना साकची थाना पुलिस को दी। इसके बाद राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के अध्यक्ष रंजीत बर्मन अपने समिति के सदस्यों के साथ साकची थाना पहुंचे और इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। बताया जा रहा है कि आरोपी की गतिविधियाँ कैमरे में कैद हैं, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलेगी।
इस घटना से साकची के स्वर्णकार व्यवसायियों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ज्वेलरी दुकानों में चोरी और ठगी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़ी निगरानी की जाए। साथ ही, पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्धों की पहचान के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की आवश्यकता बताई गई है।
राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने कहा कि यह घटना न केवल व्यापारी सुरक्षा बल्कि शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है। समिति ने यह भी आग्रह किया है कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
फिलहाल साकची पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।

