जमशेदपुर।
केंद्रीय कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी सारी टीम के द्वारा समाज हित में लिए गए फैसले बहुत ही सराहनीय है जिसमें गुरुद्वारों में प्रधान पद के चुनाव में एक क्षेत्र मे ही अपना वोट करने अधिकार मिले यह बहुत ही सराहनीय कार्य है बहुत दिनों से यह सिख समाज के द्वारा मांग की जा रही थी की कोई भी सीख एक ही गुरुद्वारे में अपना वोट दे ताकि निष्पक्ष चुनाव हो और भ्रष्टाचार ना हो और सही वोटर लिस्ट बन सके पहले देखा जाता था की एक आदमी की सदस्यता दो दो तीन तीन गुरुद्वारों में रहती थी जिसके चलते चुनाव कराने एवं सही संख्या की जानकारी नही मिलती थी एरिया वॉइस वोटर की संख्या भी नही पता चलता था और बहुत ही परेशानियां होती थी सेंट्रल कमेटी अगर इस तरह का कोई फैसला करती है तो सिक्स समाज के लिए बहुत ही खुशी वाला फैसला है रंगरेटा महासभा इसका पुरा समर्थन करती है और भगवान सिंह शैलेंद्र सिंह और सारी टीम को बहुत-बहुत बधाई देती है
Comments are closed.