Jamshedpur News: Cgpc से मिले जागती ज़मीर वाले धरम परिवर्तन पर अंकुश लगाने एवं गुरदुवरा साहिब में आपसी विवाद को ख़त्म करने की अपील

131

जमशेदपुर की सिक्ख संस्था जागती ज़मीर वाले बीती रात को cgpc के दफ़्तर मुख सेवादार गरमुख सिंघ मुखे के पास पहुँची ओर जमशेदपुर में हो रहे धरम परिवर्तन एवं आपसी विवाद पर काफ़ी देर चर्चा की सदस्यों की ओर से पूछा गया की जो लोग धरम परिवर्तन कर रहे है उसपर cgpc उन्हें घर वापसी केसे लाएगी तो गरमुख सिंघ मुखे ने कहा की चुक हमारी है हमें उन परिवारों का ध्यान रखना चाहिए था जो आर्थिक रूप से कमजोर थे उन्होंने कहा की अब एसी गलती नहीं होगी जो भी सिख परिवार आर्थिक रूप से परिशनी में है उसकी हर सम्भव सहयेता की जाएगी दूसरी ओर जागती ज़मिर के सदस्यों ने cgpc में चल रहे विवाद को भी ख़त्म करने की पहल गरमुख सिंघ मुखे से की जिसमें उन्होंने कहा की बैठ कर बात करने से हर समस्या का हल हो सकता है अगर जिनको भी किसी बात की आपत्ति है वो बैठ कर बात करे जागती ज़मिर के सदस्यों ने कहा की अब गुरु घरों में सियासत को बर्दश नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा की जमशेदपुर के जितने भी गुरु घरों में आपसी विवाद चल रहा है उसे ख़त्म करने का बीड़ा जागती ज़मिर वालों ने लिया है सदस्यों ने जमशेदपुर के तमाम नोजवानो से इस कार्य के लिए आगे आने की अपील की है इस बेठक में जागती ज़मीर के रोहित दीप सिंघ ओंकार सिंघ सूरजीत सिंघ सुखवंत सिंघ जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंघ जमशेदपुरी जसप्रीत सिंघ मंदीप सिंघ गुरदीत सिंघ परमजीत सिंघ आदी काफ़ी संख्या में सदस्य मोजुद थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More