जमशेदपुर।
गालूडीह (पैरागुड़ी) स्थित सरदार पटेल नर्सिंग कॉलेज में सोमवार को कैंपिंग डे कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
सेवा के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराता है नर्सिंग कोर्स : शिक्षा मंत्री
मुख्य अतिथि रामदास सोरेन ने कहा कि नर्सिंग कोर्स ऐसा क्षेत्र है, जिसमें युवाओं को सेवा का अवसर तो मिलता ही है, साथ ही रोजगार के भी द्वार खुलते हैं। उन्होंने कॉलेज के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं शिक्षा और रोजगार दोनों के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दे रही हैं।
नए सत्र की हुई शुरुआत, छात्र-छात्राओं ने ली सेवा की शपथ
कॉलेज के निर्देशक उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि संस्था में एएनएम और जीएनएम कोर्स पहले से संचालित हैं। इस सत्र से बी.एससी नर्सिंग कोर्स की भी शुरुआत की जा रही है। कैंपिंग डे पर नए विद्यार्थियों को सेवा की शपथ दिलाई गई और उन्हें नर्सिंग केप पहनाकर सत्र का शुभारंभ किया गया।
स्वास्थ्य विभाग में नर्सों की कमी को दूर करेगा यह संस्थान : डॉ सोरेन
अनुमंडल अस्पताल से आए डॉ आर. एन. सोरेन ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में नर्सों की भारी कमी है। सरदार पटेल नर्सिंग कॉलेज जैसे संस्थान इस कमी को दूर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कैंपिंग डे कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज प्राचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं का अहम योगदान रहा।


