जमशेदपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की जमशेदपुर शाखा की सिकासा (सीआईसीएएसए, सीए छात्र संगठन) ने शनिवार को जीएसटी विवादों पर सेमिनार आयोजित किया। यह कार्यक्रम साकची के जुबली पार्क स्थित एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चला। सत्र के मुख्य वक्ता सीए कौशल कुमार अग्रवाल थे, जिन्होंने जीएसटी मुकदमेबाजी, अनुपालन प्रक्रियाओं और वास्तविक दुनिया के केस स्टडी के विभिन्न पहलुओं को कवर करते हुए एक व्यावहारिक प्रस्तुति दी। उनके संबोधन का उद्देश्य सैद्धांतिक शिक्षा और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की खाई को पाटना था, जिससे छात्रों को जीएसटी से संबंधित कानूनी मामलों की जटिलताओं को समझने में मदद मिले। सेमिनार की अध्यक्षता सिकासा जमशेदपुर के अध्यक्ष सीए चेतन अग्रवाल ने की, जिन्होंने छात्रों को कराधान और अनुपालन में एक मजबूत नींव बनाने के लिए ऐसे सेमिनारों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सेमिनार का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को जीएसटी विवादों पर व्यवसाय-उन्मुख दृष्टिकोण से लैस करना और व्यावहारिक कर कानूनों की उनकी समझ को बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में समिति के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिनमें शाखा अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास, आनंद कुमार अग्रवाल, अनीश कुमार अग्रवाल, रिंकी गुप्ता, दीपक खंडेलवाल, अपर्णा झा, कृष्णा अग्रवाल, आयुष कुमार, अंजलि अग्रवाल, वैष्णवी और शिल्पी कुमारी आदि शामिल हैं। सत्र का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ और सीआईसीएएसए जमशेदपुर ने भविष्य में और अधिक शैक्षिक और कौशल-निर्माण कार्यक्रम आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
JAMSHEDPUR NEWS :सीए छात्रों को जीएसटी विवादों पर सैद्धांतिक शिक्षा और व्यावहारिक अनुप्रयोग की दी गयी जानकारी
आईसीएआई जमशेदपुर शाखा का सेमिनार आयोजित

