जमशेदपुर।
शहर में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। सोमवार को बिरसानगर थाना क्षेत्र के केनरा बैंक के पास स्थित पीके सिंह कंस्ट्रक्शन कार्यालय में तीन हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलते हुए 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :बाल मेला के लिए हुआ भूमिपूजन
हथियार के बल पर छीने रुपये, हवाई फायरिंग कर भागे अपराधी
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के मालिक पंकज कुमार सिंह मजदूरों के भुगतान के लिए नकदी गिन रहे थे। इसी दौरान तीन अपराधी अचानक ऑफिस में घुस आए।
उन्होंने पिस्टल दिखाकर कर्मचारियों को धमकाया, रुपये से भरा बैग छीना और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
अचानक हुए हमले से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
READ MORE :Delhi Blast: लाल किले के पास भीषण धमाका, 11 की मौत, 30 घायल; कई राज्यों में हाई अलर्ट
पुलिस जांच में जुटी, नाकेबंदी कर सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं
घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना के साथ-साथ टेल्को थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपितों की पहचान हो सके।
मिलीभगत की आशंका
कंपनी के मालिक पंकज कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि अपराधियों को ऑफिस की बनावट और नकदी आने के समय की पूरी जानकारी थी। उन्होंने आशंका जताई कि “इस लूट में कंपनी के किसी कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है।”
पुलिस का दावा – जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान लगभग तय हो चुकी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “घटना में शामिल सभी आरोपित जल्द गिरफ्त में होंगे। टीम लगातार छापेमारी कर रही है।”

